Sunday, June 14, 2009

जीवन परिचय भेजें

सारस्वत जगत का प्रकाशन-उद्देश्य जहाँ सारस्वत समाज की विभूतियों का परिचय समाज को करवाना है, वहीं कुरीतियों और कुप्रथाओं को भी भग्न करना है। हमारे लिए यह जानना गौरव की बात ही होगी कि सारस्वतों में भी कितने ही रत्न हैं ? हम ऐसे सारस्वत रत्नों से आपका साक्षात्कार करवायेंगे। आप भी हमें ऐसे व्यक्तियों का जीवन-परिचय (मय चित्र) प्रेषित करें, भले वे ज्ञान, शिक्षा, सेवा, व्यापार, व्यवसाय, उद्यम आदि किसी क्षेत्र में क्यों न हों। ऐसे अलभ्य प्रत्येक समाज का गौरव एवं सिरमोर होते हैं। हमें इस घातक प्रवृति का परित्याग करना ही होगा कि हम राष्ट्र के अन्य समाजों से किसी भी रूप में पिछड़े हुए हैं। हमें किसी प्रकार के हीन-बोध को हमारे अन्तःकरण में प्रविष्ट नहीं होने देना है, हमें सदैव अपना अतीत स्मरण करना है और अपने को, अपने बन्धु-बान्धवों को तथा अपने समाज को प्रत्येक क्षेत्र में प्रोन्नत करके अपना मस्तक गर्वोन्नत करने की उच्चाकांक्षा मन में रखनी है। आप द्वारा प्रेषित समाज के ''सारस्वत रत्न'' का जीवन परिचय प्राप्त होने पर हम सहर्ष प्रकाशित करेंगे।  

 
 
भेजने के लिए हमारा पता :
सारस्वत जगत
ललकार डाकघर के पीछे
सारस्वत मार्ग, गंगाशहर रोड 
बीकानेर-334001 (राजस्थान)

 

No comments:

Post a Comment